धर्म: अयोध्या सूरत के ज्वेलर्स कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे रामनगरी, रामलला के किए दर्शन

अयोध्या, 13 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के ज्वेलर्स, घनश्याम और रणछोर हीरपरा ने अपने 10 कर्मचारियों के साथ साइकिल यात्रा कर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। सूरत से यात्रा शुरू करके यह टीम मथुरा, अयोध्या होते हुए काशी की ओर प्रस्थान कर चुकी है। इस साइकिल यात्रा को लेकर टीम के सदस्य अत्यंत उत्साहित और आनंदित हैं।
गुजरात के सूरत से ताल्लुक रखने वाले ज्वेलरी कारोबारी घनश्याम जे. हीरपरा और उनके भाई रणछोर जे. हीरपरा ने 10 कर्मचारियों के साथ एक साहसिक साइकिल यात्रा कर अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए।
31 अक्टूबर को सूरत से यात्रा प्रारंभ करने के बाद इस दल ने लगभग दो सप्ताह की कठिन साइकिल यात्रा पूरी की। इस यात्रा में सूरत के पांच युवक, राजस्थान के उदयपुर से एक, उत्तर प्रदेश के जौनपुर, प्रयागराज और मऊ से एक-एक युवक और बलिया से तीन युवक शामिल रहे।
11 सदस्यीय इस टीम ने प्रतिदिन 120 से 170 किलोमीटर की यात्रा की और देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए आगे बढ़ते रहे। सहयोग के लिए एक ऑटो और एक दोपहिया वाहन भी उनके साथ था, जिसमें यात्रा के दौरान भोजन और अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था की गई थी।
मार्ग में इन युवाओं के उत्साह और समर्पण को देखकर विभिन्न स्थानों पर लोगों ने उनका स्वागत किया। उनकी भक्ति और अनुशासन की भी सराहना की। यात्रा के दौरान मथुरा और अयोध्या जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों से होकर गुजरते हुए, इन युवाओं ने भारतीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर से खुद को जोड़ा और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे।
अब अयोध्या के दर्शन के बाद, ये सभी सदस्य काशी के लिए प्रस्थान कर चुके हैं, जहां वे बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अपनी यात्रा का समापन करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Nov 2024 7:19 PM IST