राजनीति: झारखंड असम सीएम ने हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया

झारखंड असम सीएम ने हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया
झारखंड में दूसरे एवं अंतिम चरण के लिए राजनीतिक दलों नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। स्टार प्रचारक लगातार दौरा कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं।

साहिबगंज, 14 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड में दूसरे एवं अंतिम चरण के लिए राजनीतिक दलों नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। स्टार प्रचारक लगातार दौरा कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज साहिबगंज के उधवा में राजमहल से भाजपा उम्मीदवार अनंत कुमार ओझा के पक्ष में भाजपा के स्टार प्रचारक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनना तय है। राज्य की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार इस महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकना हैं।

हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने हमारे आदिवासियों की जमीन छिनने का काम किया है। पाकुड़ में गायबथान में आदिवासियों को पीटा गया। इस मामले में पुलिस और सीएम हेमंत सोरेन ने कार्रवाई क्यों नहीं की। जब राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग कहां से सुरक्षित रह सकेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए स्कूल बंद कर दिया जाता है। आखिर मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए स्कूल क्यों बंद नहीं किए जाते। यह हिंदुस्तान है, नियम सबके लिए एक जैसा होगा।

इस दौरान उन्होंने आदिवासियों की घटती जनसंख्या व मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या की तुलना की और कहा कि आखिर यह क्यों हो रहा है। आने वाले दिनों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोका नहीं गया तो संथाल परगना की डेमोग्राफी बदल जाएगी।

असम सीएम ने कहा कि संथाल परगना में 1951 में 23 लाख 22 हजार हिंदू थे और उसी में आदिवासियों की संख्या 10 लाख थी। उस समय मुसलमानों की आबादी 2 लाख थी। यानी 90 प्रतिशत हिंदू थे और 9 प्रतिशत मुसलमान थे। 1951 में आदिवासियों की आबादी 46 प्रतिशत थी जो 2011 में घटकर 28 प्रतिशत रह गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2024 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story