अपराध: ग्रेटर नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 20 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस की गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 नवंबर को थाना बिसरख पुलिस एटीएस चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी पर्थला की तरफ से एक एलएलपी मोटरसाइकिल एफजेड-5 पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर वह पुलिस टीम को देखकर यू टर्न लेकर तेजी से हिंडन पुस्ता की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया गया। भागने के क्रम में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
उसकी पहचान रिजवान उर्फ शाहरुख के रूप में हुई है। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा और एक जिन्दा कारतूस .315 बोर और पांच हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।
पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने विजय नगर, गाजियाबाद क्षेत्र से एक चेन छीनी थी। उसे बेचकर कुछ रुपये उसने खर्च कर दिए और पांच हजार रुपये बचे हुए थे जो बरामद हुए हैं।
मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस संबंध में थाना सेक्टर-63 में मामला दर्ज है। बदमाश पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास के दो दर्जन से अधिक मुकदमे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर, तथा दिल्ली में दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2024 11:46 PM IST