मानवीय रुचि: चुनावी राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी एनडीए की बड़ी जीत पक्की ब्रजेश पाठक

चुनावी राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी एनडीए की बड़ी जीत पक्की  ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए के भारी बहुमत से जीत हासिल करने का दावा किया है।

लखनऊ, 21 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए के भारी बहुमत से जीत हासिल करने का दावा किया है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि चुनावी परिणाम के दिन तस्वीर साफ हो जाएगी। हम यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र और झारखंड में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आने जा रही है। जब समाजवादी पार्टी जीतती है तो सब कुछ अच्छा मानते हैं, लेकिन जब हार का सामना करना पड़ता है तो बहाने बनाने लगते हैं। जनता ने उन्हें नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में गुंडे और अराजकता फैलाने वाले लोग शामिल हैं। ओबीसी और दलित समाज को धोखा देने वाला पीडीए है। इन लोगों का समाज से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी सरकार में गुंडे पाले जाते थे। योगी सरकार में ऐसे लोगों पर नकेल कसा जाता है। महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि फिल्म देखने के बाद यह साफ हो गया कि किस तरह गोधरा का सच लोगों तक नहीं पहुंचने दिया गया। हमारे भाई-बहनों का खुलेआम कत्लेआम किया गया, उन्हें जिंदा जलाया गया था। फिल्म देखने के बाद मैं उन लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उनकी कुर्बानी को हम हमेशा याद रखेंगे। मैं देश भर के लोगों से अपील करता हूं ऐसी फिल्म को जरूर देखें। यह आने वाली पीढ़ी के लिए सीख है। समाज को विखंडित करने वाली शक्तियों से सतर्क रहने की जरूरत है। हमें ऐसे राजनीतिक लोगों से भी सतर्क रहना होगा, जिन लोगों ने सिर्फ वोट के लिए हम लोगों पर अत्याचार किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Nov 2024 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story