राजनीति: बुजुर्ग की हत्या मामले में परिवार से मिले केजरीवाल, कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र पर बरसे
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बुजुर्ग कारोबारी के परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की, जिनकी हत्या कुछ दिन पहले कर दी गई थी। मुलाकात के बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
जानकारी के मुताबिक, पंचशील पार्क इलाके में 64 वर्षीय बुजुर्ग कारोबारी की हत्या कर दी गई थी। शनिवार शाम अरविंद केजरीवाल ने उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। अब सीनियर सिटीजन भी सेफ नहीं हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस को घेरते हुए कहा कि व्यापारियों के साथ अब लगातार घटनाएं हो रही हैं और उनसे फिरौती और रंगदारी भी मांगी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान कारोबारी रोहित कुमार के रूप में हुई थी। वह अपने छोटे बेटे के साथ घर पर रहते थे। मामले में आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से लोगों के साथ मुलाकात और अपनी जनसभाओं में लगातार दिल्ली में बढ़ते अपराध का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। इसके लिए वह केंद्र सरकार को साफ तौर पर कठघरे में खड़ा करते हैं।
आप प्रमुख का कहना है कि भाजपा ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है और अब उसे सबक सिखाने की जनता की बारी। आज दिल्ली में कोई सुरक्षित नहीं है। लोगों ने दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा को दी, लेकिन उन्होंने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Nov 2024 8:32 PM IST