राजनीति: इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी आरपी सिंह
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने शनिवार को आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में 'आप' और कांग्रेस में गठबंधन, पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और यूपी के संभल हिंसा को लेकर बात की।
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, पता नहीं इन दोनों की आपस में क्या खींचातानी है। मेरा मानना यही है, दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है कि वह इस बार भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद देने वाले हैं। इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने वाली है।
अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिल्ली को गैंगस्टर की राजधानी बनाए जाने वाले बयान पर आरपी सिंह ने कहा है, जरा वह पंजाब में जाकर देखें, वहां पर कानून व्यवस्था उनके पास है। उनके यहां जेल में से गैंगस्टर इंटरव्यू देते हैं, उसका जवाब दें। यहां पर तो और कोई घटना होती है 24 से 48 घंटे में दिल्ली पुलिस एक्शन लेती है और कार्रवाई करती है। जो लोग दोषी होते हैं उन्हें पुलिस पकड़ भी लेती है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले द्वारा बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जाहिर करने पर आरपी सिंह ने कहा, दुनियाभर के हिंदुओं को चिंता है।
एएसआई के संभल मस्जिद कमेटी पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, इसमें कोई शक नहीं है, संभल में सर्वे के दौरान एएसआई के काम में अड़ंगा डाला जा रहा है। यह एक सर्वे है और जानबूझकर वहां पर शरारत की जा रही है। कानून व्यवस्था के हिसाब से काम होने चाहिए और देश संविधान और कानून के अनुसार काम करता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Nov 2024 11:38 PM IST