स्वास्थ्य/चिकित्सा: हरियाणा आयुष्मान कार्ड की बदौलत प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा रहे लोग, सरकार को कहा धन्यवाद

हरियाणा  आयुष्मान कार्ड की बदौलत प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा रहे लोग, सरकार को कहा धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान कार्ड योजना के तहत हरियाणा के फतेहाबाद भी लोगों को लाभ मिल रहा है। वहां के लाभार्थियों ने मंगलवार को आईएएनएस से बात कर इस योजना के लिए सरकार का आभार प्रकट किया।

फतेहाबाद, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान कार्ड योजना के तहत हरियाणा के फतेहाबाद भी लोगों को लाभ मिल रहा है। वहां के लाभार्थियों ने मंगलवार को आईएएनएस से बात कर इस योजना के लिए सरकार का आभार प्रकट किया।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आम जनमानस को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आयुष्मान योजना पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें मरीजों को पांच लाख रुपये तक इलाज की व्‍यवस्‍था है।

फतेहाबाद में भी सरकार द्वारा लागू आयुष्मान योजना का लाभ लोगों को भरपूर मिल रहा है। इस योजना की बदौलत वो प्राइवेट अस्पतालों में बेहतरीन इलाज कराते नजर आए। इस दौरान आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने इन कल्याणकारी योजनाओं के ल‍िए केंद्र की मोदी और प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार का धन्यवाद प्रकट किया।

फतेहाबाद के एक गांव के रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि वह कई वर्षों से डायलिसिस करवा रहे हैं, अब उनका आयुष्मान कार्ड बन गया है, तो वह प्राइवेट हॉस्पिटल में डायलिसिस करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड की बदौलत उनका खर्चा बच रहा है और उन्हें सुविधाएं भी अच्छी मिल रही हैं।

उन्होंने इस सुविधा के लिए डबल इंजन सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की यह योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।

सुरेश की तरह फतेहाबाद की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला महेंद्र कौर भी आयुष्मान कार्ड के जरिए अपना इलाज करवा रही हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया क‍ि उनको सांस की दिक्कत है और उनका आयुष्मान कार्ड कुछ दिन पहले ही बना है। अब आसानी से इलाज हो रहा है।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड की बदौलत आज वो अपने सांस की दिक्कत का इलाज करवा रही हैं। प्राइवेट अस्‍पताल में उनका इलाज हो रहा है। इसको लेकर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2024 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story