खेल: सीआईएसएफ और तरुण संघा की संघर्षपूर्ण जीत

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस। डीएसए प्रीमियर लीग में आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में सीआईएसएफ प्रोन्टैक्टर ने गत विजेता गढ़वाल हीरोस फुटबाल क्लब को एकमात्र गोल से हरा कर पूरे अंकों के साथ विजय अभियान जारी रखा l
विजेता के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच मोहम्मद इमरान ने गोल किया l एक अन्य मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड ने तरुण संघा पर 3-2 की जीत दर्ज की l विजेता के लिए जितेंदर सिंह राणा ने तिकड़ी जमाई l पराजित टीम के गोल लंगवारदम थांगा और साकिर अली ने किए l
पिछली लीग की विजेता गढ़वाल और सीआईएसएफ के बीच खेला गया मैच उतार चढ़ाव वाला रहा। फर्क सिर्फ इतना है कि सीआईएसएफ ने कई मौके गंवाने के बाद 55वें मिनट में गोल किया l रेल पेल में इमरान विजयी गोल जमाने में सफल रहा, जोकि कई मौके बेकार होने के बाद संभव हुआ l हालांकि गढ़वाल ने लगातार प्रयास किए लेकिन उसके फारवर्ड नजदीक से मौके गंवाते रहे l इस नतीजे से सीआईएसएफ ने नौ मैचों में 20 अंक बना लिए हैं l गढ़वाल के मात्र 15 अंक हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Dec 2024 8:27 PM IST