राजनीति: राकेश बजरंगी ने इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा - 'हिंदुत्व पर टिप्पणी असहनीय'

राकेश बजरंगी ने इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा - हिंदुत्व पर टिप्पणी असहनीय
राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इल्तिजा मुफ्ती ने भगवान राम का नाम लेकर उन्हें शर्मिंदा बताया और हिंदुत्व को एक 'बीमारी' करार दिया।

जम्मू, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इल्तिजा मुफ्ती ने भगवान राम का नाम लेकर उन्हें शर्मिंदा बताया और हिंदुत्व को एक 'बीमारी' करार दिया।

राकेश बजरंगी ने कहा कि इल्तिजा मुफ्ती ने जिस तरह से भगवान राम का अपमान किया है, वह असहनीय है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि "भगवान राम का सिर शर्म से झुक जाएगा" और हिंदुत्व को एक "बीमारी" बताया। इस पर जब मीडिया ने उनसे सफाई मांगी, तो उन्होंने कहा कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म अलग-अलग हैं। यह उनके बचाव का एक तरीका है, लेकिन यह निंदनीय है।

उन्होंने एसएसपी से इस मामले में शिकायत देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इल्तिजा मुफ्ती ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है और उनके इस बयान से देश में अशांति फैलाने की कोशिश की है। हमें इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए और ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राकेश बजरंगी ने इल्तिजा मुफ्ती पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के भड़काऊ बयान देती हैं। उन्होंने कहा कि इल्तिजा मुफ्ती बांग्लादेशी हिंदुओं की स्थिति पर चुप हैं, जहां दंगे हो रहे हैं, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं और लोगों के घर लूटे जा रहे हैं। लेकिन वह केवल हिंदुत्व को बदनाम करने और सस्ती टीआरपी पाने के लिए बयान देती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि वह पाकिस्तान के समर्थक हैं और जब सरकार दो कर्मचारियों को बर्खास्त करती है, तो वह उनके लिए रोने लगती हैं। ये लोग आतंकवादियों के समर्थन में खड़े होते हैं, लेकिन हिंदू धर्म का अपमान करना उनका मुख्य उद्देश्य बन चुका है। इल्तिजा के बयान को गंभीर बताते हुए उन्होंने कहा कि संविधान किसी को भी दूसरे धर्म के बारे में टिप्पणी करने की अनुमति नहीं देता। अगर मैं किसी के धर्म पर टिप्पणी नहीं करता, तो मुझे भी उम्मीद है कि मेरे धर्म पर भी कोई उंगली न उठाए। यह हमारा अधिकार है और हम इसे किसी भी कीमत पर बरकरार रखेंगे।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बीते दिनों कहा था कि हिंदुत्व एक बीमारी है। उन्होंने आगे कहा था कि हिंदुत्व ने लाखों भारतीयों को बीमार किया है। यह भगवान के नाम को भी कलंकित कर रही है। जय श्री राम का नारा अब राम राज्य के बारे में नहीं है। इसका इस्तेमाल भीड़ द्वारा हत्या के दौरान किया जाता है। इल्तिजा के इस बयान पर हर तरह सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। उनके बयान पर जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि देश भर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Dec 2024 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story