मानवीय रुचि: जनता को केजरीवाल की ईमानदारी पर भरोसा नहीं कमलजीत सहरावत

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'शीश महल' को लेकर बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने उन पर निशाना साधा है।
भाजपा सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का घर, जिसे हम 'शीश महल' कहते हैं, उसे देखकर जनता को यकीन नहीं होगा कि यह वही व्यक्ति है, जो बड़े-बड़े वादे किया करता था कि घर नहीं लूंगा, सिक्योरिटी नहीं लूंगा, दो कमरे के फ्लैट पर रहूंगा। आज उन्होंने अपने घर में 75 एसी लगवा रखे हैं। यह शीश महल तब बना जब पूरा देश कोविड की चपेट में था। दिल्ली की जनता को ऑक्सीजन प्लांट नहीं मिल रहे थे, दिल्ली की जनता को कोविड के इंजेक्शन नहीं मिले, उस दौरान उन्होंने इसका निर्माण करवाकर जनता को लूटने का काम किया।
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुस्तफाबाद से एआईएमआईएम द्वारा पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाए जाने पर कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। जब यहां दंगे जैसी घटना होती है तो यह परेशान करने वाली बात है। मास्टरमाइंड ऐसी घटनाओं के पीछे एक तरह से समाज के अपराधी हैं। यदि ऐसे व्यक्तियों को किसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के रूप में मैदान में उतारा जाता है, तो यह पार्टी की विचारधारा और व्यक्ति दोनों पर सवाल उठाता है।
इससे पहले, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल के 'शीश महल' पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7 स्टार रिसोर्ट का निर्माण करवाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Dec 2024 10:25 PM IST