राष्ट्रीय: कन्नौज नकली दवा से आलू की फसल बर्बाद, किसान परेशान

कन्नौज, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में किसानों ने दावा किया है कि नकली दवा से उनकी आलू की फसल बर्बाद हो गई। उन्होंने अधिकारियों से दवा विक्रेताओं पर कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है।
किसान जब्बार ने बताया कि वह नौशाद की दुकान से आलू की फसल में डालने के लिए दावा लाए थे। उसने पुरानी और नकली दवा दे दी जिस कारण फसल नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, "गुरसहायगंज से नकली दवा लाकर हमें दे दी। जिस कारण हमारी नौ बीघे की आलू की फसल बर्बाद हो गई। दुकानदार से हमने शिकायत भी की है, लेकिन उसने अनसुनी कर दी। हमारा जुताई से लेकर लगवाई तक दो लाख रुपये का खर्च आया था।"
इनायतपुर के रहने वाले जब्बार ने बताया नकली दवा के कारण उनकी फसल पूरी तरह खराब हो गई है। गांव के अन्य लोग भी इससे परेशान हैं।
किसान बहार ने बताया कि वह भी नौशाद की दुकान से दवा लाए थे। उन्हें नकली दवा दी गई। उन्होंने बताया कि 4,500 रुपए प्रति लीटर की जगह उसने 900 रुपये प्रति लीटर वाली दवा दी और दावा किया कि फसल अच्छी होगी। लेकिन हमें लम्बा नुकसान हो गया है। पूरी फसल बर्बाद हो गई काजल कोल्ड स्टोर के सामने कटरा में उसकी दुकान है। उन्होंने बताया कि दूसरे किसानों ने पांच हजार रुपये प्रति लीटर की दवा डाली थी जिससे उनकी फसल अच्छी हुई है।
एक अन्य किसान ने बताया कि फसल में हल्की पौध आयी तो उसने फसल को बीमारी से बचाने के लिये फसल रक्षक दवा पास के ही एक दुकानदार से ली और उसका छिड़काव खेत में करवा दिया। दवा छिड़कने के दूसरे दिन जब वह खेत में पहुंचा तो बेल और बीज पूरी तरह सड़कर मिट्टी में मिल चुकी थी।
मेहनत बर्बाद होने से मायूस किसानों की समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करें। उन्होंने दुकानदार पर कार्रवाई के लिए आला अधिकारियों से गुहार लगाई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Dec 2024 10:28 PM IST