राजनीति: महाराष्ट्र के परभणी में विरोध प्रदर्शन मामले में फहाद अहमद ने दी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के परभणी में विरोध प्रदर्शन मामले में फहाद अहमद ने दी प्रतिक्रिया
संविधान के अपमान को लेकर महाराष्ट्र के परभणी में चल रहे विरोध-प्रदर्शन पर एनसीपी (एसपी) नेता फहाद अहमद का बयान सामने आया है।

मुंबई,11 दिसंबर (आईएएनएस)। संविधान के अपमान को लेकर महाराष्ट्र के परभणी में चल रहे विरोध-प्रदर्शन पर एनसीपी (एसपी) नेता फहाद अहमद का बयान सामने आया है।

फहाद अहमद ने कहा, ''महाराष्ट्र के परभणी में भारत के संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर जी का जो अपमान हुआ और उसके बाद बंद बुलाने के दौरान जो हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं वे बहुत चिंता का विषय हैं।''

उन्होंने कहा, ''आज महायुति सरकार में गृह मंत्रालय को लेकर लड़ाई चल रही है और इस बीच प्रदेश की कानून-व्यवस्था दांव लगी है। मैं हाथ जोड़कर विनती करना चाहता हूं कि जिसको भी मिनिस्टर बनाना है महाराष्ट्र सरकार जल्द ही यह काम निपटाए, और इस तरह की घटनाओं पर जल्द ही काबू पाया जाए।

''मैं परभणी के लोगों से खास तौर से गुजारिश करूंगा कि बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान इस देश की जान है, इस देश की रूह है। इस तरह की जो भी घटनाएं और आगजनी हो रही है, उससे सिवाय नुकसान के कुछ नहीं होगा। गरीबों के कारोबार में नुकसान के सिवा कुछ हासिल नहीं होने वाला। महाराष्ट्र की जो तीन लोगों की आधी-अधूरी सरकार है, उनसे भी यही विनती है कि जल्द से जल्द परभणी में जो घटना हुई है उस पर कार्रवाई हो।''

उन्होंने कहा, ''यह सिर्फ मैनडेट नहीं यह एक जिम्मेदारी भी है और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए एक विपक्ष के तौर पर तो हम सब लोग सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं, और सहयोग सभी लीडर्स की ओर से मिलेगा, फिर चाहे वह सुप्रिया सुले जी हों या शरद पवार साहब ही क्‍यों न हों। मेरी यही विनती है कि जल्द से जल्द सरकार बने और इस तरह की घटनाओं पर काबू पाया जा सके।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Dec 2024 11:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story