राजनीति: पीएम स्वनिधि योजना से नीमच के चाय वाले की जिंदगी में आई खुशहाली

नीमच (मध्य प्रदेश), 15 दिसंबर (आईएएनएस)। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना आम दुकानदारों की जिंदगी में परिवर्तन ला रही है। मध्य प्रदेश के नीमच में पीएम स्वनिधि का लाभ मिलने से 'मिश्रा चाय वाला' के मालिक राकेश मिश्रा ने न सिर्फ अपने व्यवसाय में बढ़ोत्तरी की बल्कि अपने बढ़े हुए व्यवसाय से अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा भी अच्छे ढंग से की।
योजना के तहत बिना किसी गारंटी के दुकानदारों को 10 हजार रुपये तक का कार्यशील पूंजी ऋण दिया जाता है। साथ ही इसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को सात प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज सब्सिडी भी दी जाती है। यह पैसा वह न सिर्फ अपना व्यवसाय बढ़ाने में लगाते हैं, बल्कि इससे उनकी जिंदगी में खुशहाली भी आ रही है।
'मिश्रा चाय वाला' के मालिक राकेश मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम स्वनिधि योजना से मुझे काफी लाभ मिला। जब मैंने 10 हजार रुपये से शुरुआत की तो कोरोना काल में जो छोटे उद्योग वाले थे, जैसे हम लोग, उन्हें बहुत राहत मिली। इससे हमारे परिवार का भी विकास हुआ और हमें काफी मदद मिली। सबसे पहले, मैं प्रधानमंत्री का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने हमारे जैसे लोगों के लिए एक आशा की किरण दिखाई।"
राकेश मिश्रा ने कहा कि इस योजना के तहत पहले उन्होंने 10 हजार रुपये का ऋण लिया था। उसे पूरी तरह चुकाने के बाद 20 हजार रुपये का ऋण मिला। इसके बाद 30 हजार और फिर 50 हजार रुपये की मदद मिली, और अब एक लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है। भविष्य में दो लाख रुपये तक के ऋण की योजना है। इस योजना से हमारा व्यापार और परिवार दोनों ही बढ़े हैं। इसने हमें अपनी क्षमता बढ़ाने में मदद की और हमने कुछ और बच्चों को काम पर रखा, जिससे उन्हें भी रोजगार मिला।
उन्होंने कहा कि इस योजना से व्यापार के साथ परिवार का भी विकास हुआ है। उन्होंने कहा, "आज हमारा बेटा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर पुणे में काम कर रहा है, और हमारी बेटी महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर में नौकरी करती है। इस सफलता का पूरा श्रेय सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। इसके बाद मुख्यमंत्री साहब का प्रशस्ति पत्र मिला और फिर बीस हजार रुपये का लोन पूरा जमा होने पर नगर पालिका से एनओसी मिला, तो हमें बहुत खुशी हुई। फिर प्रधानमंत्री की तरफ से भी हमें एक प्रशस्ति पत्र मिला और उस दिन का अनुभव हमारे लिए बहुत खुशी का था।"
उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी और हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारे जैसे गरीबों के लिए इतनी सोच-समझकर योजनाएं बनाई। ऐसे प्रधानमंत्री बहुत कम होते हैं, जो हर वर्ग के लिए सोचते हैं। मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Dec 2024 8:25 PM IST