अंतरराष्ट्रीय: चीन-अमेरिका ने वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग संधि बढ़ाने पर हस्ताक्षर किए

बीजिंग, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने सोमवार को बताया कि चीनी सरकार और अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों ने 13 दिसंबर को पेइचिंग में दोनों देशों के बीच अंतर सरकारी वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग संधि संशोधित करने और आगे बढ़ाने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए और चीन-अमेरिका वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग संधि को 27 अगस्त 2024 से पांच साल तक आगे बढ़ाया है।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन-अमेरिका वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग पारस्परिक लाभ और साझी जीत वाला है। चीन-अमेरिका वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग संधि राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद पहले जत्थे की अंतर सरकारी संधियों में से एक है, जिसने चीन और अमेरिका के संबंधित सहयोग का मजबूत समर्थन किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस संधि पर हस्ताक्षर जारी रखना चीन और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों की भेंटवार्ता लागू करने का एक अहम कदम है, जो दोनों देशों की जनता के हित और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतीक्षा के अनुरूप है। वह न सिर्फ दोनों देशों की वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी प्रगति और आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ाएगी, बल्कि समान वैश्विक चुनौतियों के निपटारे में दोनों देशों का सहयोग और वैश्विक जनता के कल्याण बढ़ाएगी।
प्रवक्ता ने उम्मीद व्यक्त की कि अमेरिका चीन के साथ आगे बढ़कर इस संधि को सच्चे मायने में लागू करेगा ताकि चीन अमेरिका वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग की उपलब्धियों से दोनों देशों और पूरे विश्व को लाभ मिले।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Dec 2024 7:14 PM IST