राजनीति: अरविंद केजरीवाल चौथी बार बनेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री इमरान हुसैन

अरविंद केजरीवाल चौथी बार बनेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री  इमरान हुसैन
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चौथी बार चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में वह इस सीट से विधायक हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया है। केजरीवाल के नई दिल्ली से चुनाव लड़ने पर दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने कहा है कि केजरीवाल चौथी बार बड़े बहुमत से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। जनता उन्हें चाहती है, क्योंकि उन्होंने 10 साल दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है। स्कूल में शिक्षा का स्तर सुधरा है।

महिला अदालत कार्यक्रम पर उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए दो लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। जहां पर डार्क स्पॉट थे, वहां पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई। महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा कर दी गई है।

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता द्वारा एनआरसी को लेकर व‍िधानसभा सत्र बुलाने की मांग पर इमरान हुसैन कहा, वह कुछ भी मांग कर सकते हैं। क्योंकि, भाजपा काम तो कुछ करती नहीं है। उनका बस एक ही काम है कि अरविंद केजरीवाल के कामों को रोका जाए। इसलिए मनमर्जी बयान देते हैं।

नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित के बयान पर उन्होंने कहा है कि सबकी अपनी-अपनी राय होती है और मेरा कहना है अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने दिल्ली की आवाम के लिए काम किया है। भाजपा की सरकार में फ्री बिजली की सुविधा नहीं दी जाती है। लेकिन, दिल्ली में केजरीवाल लोगों को फ्री बिजली की सुविधा दे रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Dec 2024 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story