राजनीति: सभी जगह एक समान कानून लागू होना चाहिए राहुल सिन्हा
कोलकाता, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर कहा, "इसे लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार और समान आचरण होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूजा पद्धति अलग-अलग हो सकती है, लेकिन कानून अलग क्यों होना चाहिए। धर्म के आधार पर कानून काम नहीं कर सकता। लेकिन, कांग्रेस ने देश में तुष्टीकरण की राजनीति के बीज बोए और आज वह पेड़ बनकर पूरे देश के लिए खतरा बन गया है। इसलिए हमारा मानना है कि सभी जगह एक समान कानून लागू होना चाहिए। धर्म और मान्यताएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन कानून कभी अलग नहीं हो सकता।"
दरअसल, 17 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान समान नागरिक संहिता पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 44 के तहत, हमारा संविधान समान नागरिक संहिता की बात करता है।
विचार-विमर्श की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बाद हर भाजपा शासित राज्य में यूसीसी लाया जाएगा। मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में, क्या सभी समुदायों के लिए एक कानून नहीं होना चाहिए।
मुस्लिम समुदाय पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, नितिन गडकरी ने जो कहा है, वह बिल्कुल सही है। क्योंकि, जहां पर मुस्लिम माइनॉरिटी में हैं, वहां पर उन्हें रहने में कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जहां पर मुस्लिम मेजॉरिटी होती है वहां पर अन्य धर्मों के लोग अपने धर्म का पालन नहीं कर सकते हैं। वहां पर मानवता को कुचल दिया जाता है। इसलिए ये बात सही है कि 50 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम जनसंख्या होने पर देश व दूसरे धर्मों के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा।
बता दें कि एक पॉडकास्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था, “दुनिया के जिस किसी भी देश में मुस्लिम आबादी 51 फीसद पर पहुंच गई। वहां पर लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद खत्म हो गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Dec 2024 5:14 PM IST