राजनीति: इंदौर की सड़क पर उतरा मुख्यमंत्री यादव का हेलिकाॅप्टर

इंदौर, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में बनी सड़क पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलिकाॅप्टर उतरा और इसके जरिए विकास की नींव पुख्ता होने पर मुहर लग गई।
मध्य प्रदेश में इंदौर विकास का प्रतिनिधि चेहरा है और नित नई मिसाल पेश करता है। शुक्रवार को इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री यादव ने जब अपना हेलिकाप्टर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे एमआर- 12 सड़क पर उतारा, तो विकास की नींव पर मुहर लग गई। इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह मुख्यमंत्री के साथ इस सड़क पर पहुंचे और इसकी मजबूती और उपयोगिता की जानकारी उन्हें दी। लव कुश चैराहे से बायपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर उतरा और यहीं से आगर के लिए रवाना भी हुआ। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपये है।
इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि निर्माणाधीन एमआर-12 सड़क की लवकुश चैराहे से बायपास तक सीधी कनेक्टीविटी है। इस सड़क के बनने से इंदौर शहर का ट्रैफिक दबाव कम होगा। इस सड़क के दोनों ओर दो लेन सर्विस रोड भी रहेगा। इसके साथ ही फुटपाथ, सायकल ट्रेक, वृहद ग्रीन बेल्ट भी बनाया जाएगा। इसमें विद्युतीकरण का कार्य पूरी तरह अंडरग्राउंड किया जाएगा। इस सड़क से छह लेन रेलवे ओवर ब्रिज, 10 लेन रिवर ब्रिज, छह लेन मेन कैरज-वे गुजरेगी।
इस सड़क के प्रारंभ होने से उज्जैन, धार, रतलाम की तरफ से आने वाले यात्री जो भोपाल या खंडवा की तरफ जाना चाहते हैं, वे बिना शहर में प्रवेश किए सीधे ही जा सकेंगे। यह सड़क भोरांसला, कुम्हेड़ी, भाग्या, शक्करखेड़ी, लसुड़िया मोरी, तलावली चंदा और अरण्या सात गांव से होकर गुजरती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Dec 2024 9:35 PM IST