राजनीति: कुवैत का सर्वोच्च सम्मान सिर्फ पीएम मोदी नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष को मिला ज्योतिरादित्य सिंधिया

कुवैत का सर्वोच्च सम्मान सिर्फ पीएम मोदी नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष को मिला  ज्योतिरादित्य सिंधिया
दो दिवसीय कुवैत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, यह सम्मान सिर्फ पीएम मोदी को नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष को मिला है।

ग्वालियर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। दो दिवसीय कुवैत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, यह सम्मान सिर्फ पीएम मोदी को नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष को मिला है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत की तरफ से जो मान-सम्मान मिला है, वो सिर्फ प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि पूरे भारत वर्ष को मिला है। पीएम मोदी ने सदैव माना है कि वो भारत के प्रधान सेवक और रक्षक हैं। इसके लिए मैं कुवैत की सरकार को धन्यवाद देता हूं और भारत का नागरिक होने के नाते गर्व महसूस करता हूं कि हमारे देश के पंतप्रधान को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।"

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी के खजुराहो आने को लेकर सिंधिया ने कहा, "42 हजार करोड़ रुपये की बहुत बड़ी सौगात है, जो उत्तर प्रदेश के नौ जिले और मध्य प्रदेश के आठ जिलों को प्रभावित करेगी। हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण इसलिए भी है, क्योंकि शिवपुरी जिला इससे बहुत प्रभावित होगा। इस योजना के कारण वहां पर सिंचाई के साधन बहुत बढ़ेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं कि चंबल-पार्वती लिंक योजना के भी आधार पर हमारे आठों जिलों के ल‍िए सिंचाई की सुव‍िधा होगी।"

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर" दिया गया है। यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है। "मुबारक अल कबीर ऑर्डर" कुवैत का एक विशेष नाइटहुड सम्मान है। यह सम्मान आमतौर पर किसी देश के प्रमुख, विदेशी शासकों और राजपरिवार के सदस्यों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिया जाता है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय कुवैत दौरा समाप्त हो गया। रविवार को वो भारत के लिए लौट आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कुवैत दौरे की कई तस्वीरें साझा की और दोनों देशों के लिए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होने की बात कही। साथ ही उन्होंने विदाई देने के लिए एयरपोर्ट तक आने के लिए कुवैत के प्रधानमंत्री का आभार जताया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Dec 2024 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story