राजनीति: जंगपुरा के बुजुर्गों ने कहा, ‘संजीवनी योजना’ का वादा पूरा करेंगे केजरीवाल’

जंगपुरा के बुजुर्गों ने कहा, ‘संजीवनी योजना’ का वादा पूरा करेंगे केजरीवाल’
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जंगपुरा विधानसभा से ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की। आईएएनएस ने कुछ बुजुर्गों के साथ बातचीत की।

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जंगपुरा विधानसभा से ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की। आईएएनएस ने कुछ बुजुर्गों के साथ बातचीत की।

केजरीवाल ने कुछ बुजुर्ग लोगों का पंजीकरण करवाया। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जंगपुरा विधानसभा से ‘संजीवनी योजना’ के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की। सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया के साथ यहां कुछ बुज़ुर्गों का इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया। दिल्ली के सभी बुजुर्ग मेरे माता-पिता के समान हैं, उनका इलाज हमारी जिम्मेदारी है। हमारी टीम सभी बुजुर्गों का घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगी।

बुजुर्ग जनक राज खुराना ने आईएएनएस के साथ बातचीत कहा कि दिल्ली में 10 साल से केजरीवाल की सरकार है। इस सरकार से लोगों को काफी फायदा हुआ है। कामकाजी महिलाओं को फ्री में परिवहन की सुविधा मिल रही है। बुजुर्गों के लिए तीर्थ योजना चल रही है। बच्चों को शिक्षा मिल रही है। अच्छे स्कूल बनाए गए हैं। बीते 10 साल में केजरीवाल सरकार में पानी और बिजली की अच्छी सुविधा मिल रही है। आम जनता यही चाहती है कि ऐसी सरकार उन्हें मिले, जो उन्हें बेहतर सुविधा दे सके। विपक्ष का काम है आरोप लगाना। मैं समझता हूं कि दिल्ली में केजरीवाल ने जो वादे किए थे, वह पूरे किए हैं। मुझे लगता है कि संजीवनी योजना के तहत जो केजरीवाल के द्वारा वादे किए गए हैं वह पूरे किए जाएंगे। मोहल्ला क्लीनिक में हमने मुफ्त की दवाइयां ली। तीर्थ योजना का लाभ लिया। मुझे पूरा भरोसा है कि चुनाव के बाद केजरीवाल इस योजना को भी लागू करेंगे।

शांति ने कहा है कि बुजुर्गों की सेवा हो रही है। इतनी सेवा तो घरों में नहीं हो पाती है। इस योजना के तहत हम लोगों की सेवा होगी। चुनाव के वक्त घोषणा होती है, लेकिन इस योजना का भविष्य में क्या होगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहती हूं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Dec 2024 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story