राजनीति: संभल में खंडहर हो चुके बांके बिहारी मंदिर पहुंची अधिकारियों की टीम, पैमाइश शुरू

संभल, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मंगलवार को संभल जिले में चंदौसी के लक्ष्मण गंज के खंडहर हो चुके प्राचीन बिहारी मंदिर पहुंची और आसपास की जगह की पैमाइश शुरू की। इस दौरान चंदौसी के तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर मंदिर को इस हालत में पहुंचाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
तहसीलदार धीरेंद्र सिंंह ने कहा कि मंदिर की जांच के दौरान दीवारों पर मूर्तियां दिखीं और भगवान शिव का नाम लिखा दिखाई दिया। लेकिन मंदिर पूरा खंडहर हो चुका है। इसके आसपास गंदगी फैली हुई है। उन्होंने कहा कि मंदिर को इस हालत में पहुंचाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने कहा कि मंदिर परिसर की पैमाइश शुरू कर दी गई है और इसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुके भवन में और भी बहुत कुछ धार्मिक प्रतीक मिले हैं।
मंदिर के मालिकाना हक के विवाद को लेकर तहसीलदार ने कहा कि अभी हमारे समक्ष इस तरह का कोई मामला नहीं आया है। अगर इस तरह का कोई मामला आता है, तो उस पर विचार किया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार ने कहा कि पैमाइश में मंदिर परिसर एक हेक्टेयर से भी अधिक का निकला है। इसकी कुछ जमीन पर अतिक्रमण भी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण हटाकर मंदिर परिसर को अतिक्रमणमुक्त बनाएगा और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को मंदिर की जमीन पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Dec 2024 10:56 PM IST