राजनीति: कांग्रेस ने शुरू से बाबा साहेब अंबेडकर का किया अपमान विजय सांपला
चंडीगढ़, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर पर हो रहे विवाद को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता विजय सांपला ने मंगलवार को कहा कि शुरू से ही कांग्रेस का काम अराजकता फैलाना और अंबेडकर का अपमान करना रहा है।
भाजपा नेता विजय सांपला ने आईएएनएस से कहा, "अंबेडकर का अपमान करना और अराजकता फैलाना, कांग्रेस का शुरू से यह काम रहा है। वो गृहमंत्री अमित शाह के जिस बयान की बात कर रहे हैं, पहले उनके भाषण को पूरा सुनें। सिर्फ बीच के अंश काट कर नहीं सुनें। अगर वो सुनेंगे तो उनकी भावना समझ में आएगी। उन्होंने यही कहा था कि आज जो कांग्रेस इतना अंबेडकर अंबेडकर कह रही है, अगर सच में उनकी बातों का अनुसरण किया होता तो आज लोग आपको सर पर बैठाते और आपकी स्थिति विपक्ष की नहीं होती।"
भाजपा नेता ने आगे कहा, "कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया, लेकिन उनको जिसने हराया, उस व्यक्ति को सम्मानित किया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया, अर्थव्यवस्था में उनके बहुत से योगदान है, इन चीजों को सभी जानते हैं। ऐसे में कांग्रेस शुरुआत से बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान करने का सिलसिला जारी रखा है। कांग्रेस ने उनके नाम पर एक भी स्मारक नहीं बनवाया। बाबा साहेब अंबेडकर को सम्मान देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने दिया है।"
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अनशन को लेकर भाजपा नेता ने कहा, "डल्लेवाल की हमें चिंता है। उनके स्वास्थ्य, जानमाल की हम प्रार्थना करते हैं। वो जिस एमएसपी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। केंद्र ने जिस पर एमएसपी दिया है, उसको पंजाब सरकार लागू नहीं कर रही। धान की फसलों पर सभी ने देखा। पंजाब सरकार ने धान की खरीद-फरोख्त के बीच में अपना हिस्सा ढूंढने की कोशिश की। पंजाब सरकार अपना सही रोल अदा नहीं कर रही है। वो किसानों को भड़काने का काम कर रही है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Dec 2024 11:06 PM IST