राजनीति: भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने 'आप' के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और धन उगाही के लिए जानबूझकर अभियान चलाने का आरोप लगाया है।
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने अपनी शिकायत में आप की सदस्य उषा और पार्टी के अन्य नेताओं के इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब 'आप' नेता उषा ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के माध्यम से उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए उन्हें पैसे की पेशकश की थी। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "मेरे घर पर भाजपा के प्रवेश वर्मा सुबह 9.30 बजे आए थे...। क्या मेरी इतनी कीमत है कि मुझे भाजपा खरीद सकती है?"
प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें "झूठा और मनगढ़ंत" बताया। उन्होंने कहा कि यह आरोप उषा की पांच लाख रुपये की मांग ठुकराने के बाद लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मांग नहीं मानी, तो उषा ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में कहा, "यह एक स्पष्ट रूप से धन उगाही और मानहानि का मामला है। उषा, आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही हैं।"
भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि इस "मानहानिकारक वीडियो" को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से उषा और उनके सहयोगियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है, और मानहानि, धन उगाही तथा आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Dec 2024 10:06 PM IST