राजनीति: सर्दियों की छुट्टी शुरू होते ही जोधपुर पर्यटकों से गुलजार, खानपान से लेकर ऐतिहासिक जगहों का लुत्फ उठा रहे लोग

सर्दियों की छुट्टी शुरू होते ही जोधपुर पर्यटकों से गुलजार, खानपान से लेकर ऐतिहासिक जगहों का लुत्फ उठा रहे लोग
सर्दी की छुट्टियों के शुरू होते ही सूर्यनगरी जोधपुर में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश-विदेश से सैलानी नए साल और छुट्टियां मनाने के लिए जोधपुर पहुंच रहे हैं। जनवरी के पहले सप्ताह तक शहर में पर्यटकों की भीड़ बनी रहेगी। अधिकांश होटल पहले ही पूरी तरह बुक हो चुके हैं। पिछले 15 दिनों में लगभग 2 लाख से ज्यादा भारतीय और विदेशी पर्यटक जोधपुर आए हैं। शन‍िवार को पूरे किला रोड पर पर्यटकों की भारी भीड़ और वाहनों की रेलमपेल देखी गई। मेहरानगढ़ किला भी सैलानियों से खचाखच भरा हुआ था।

जोधपुर, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। सर्दी की छुट्टियों के शुरू होते ही सूर्यनगरी जोधपुर में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश-विदेश से सैलानी नए साल और छुट्टियां मनाने के लिए जोधपुर पहुंच रहे हैं। जनवरी के पहले सप्ताह तक शहर में पर्यटकों की भीड़ बनी रहेगी। अधिकांश होटल पहले ही पूरी तरह बुक हो चुके हैं। पिछले 15 दिनों में लगभग 2 लाख से ज्यादा भारतीय और विदेशी पर्यटक जोधपुर आए हैं। शन‍िवार को पूरे किला रोड पर पर्यटकों की भारी भीड़ और वाहनों की रेलमपेल देखी गई। मेहरानगढ़ किला भी सैलानियों से खचाखच भरा हुआ था।

यहां साल में दो बार पर्यटन सीजन में पीक आता है। एक बार नवरात्रि और दिवाली के दौरान, जब बंगाली, गुजराती, मराठी और दक्षिण भारतीय पर्यटकों की तादाद अधिक होती है, और दूसरी बार 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक, जब विदेशी पर्यटकों की भी काफी संख्या होती है। जोधपुर में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल हैं, जिसमें मेहरानगढ़ किला प्रमुख है। इस किले के आसपास की घुमावदार गलियां और भव्य महल जोधपुर के शाही अतीत की गवाही देती हैं, और पर्यटक इनका भरपूर आनंद ले रहे हैं।

इन दिनों जोधपुर का घंटाघर, मण्डोर और अन्य स्मारक भी पर्यटकों से गुलजार हैं। बढ़ती पर्यटक संख्या के कारण शहर में वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, और पर्यटन स्थलों की ओर जन सैलाब बढ़ता दिख रहा है।

जोधपुर घूमने आए एक सैलानी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "यहां आना बहुत सुखद अनुभव देता है। यहां का खाना बहुत लाजवाब है। हमने यहां की जलेबी, नमकीन और तमाम तरीके के व्यंजनों का लुत्फ लिया।"

एक अन्य सैलानी शिवम ने कहा, "मैं यहां काफी समय बाद आया हूं। पिछली बार जब मैं यहां आया था तो काफी छोटा था। इस बार यहां आया तो देखा कि काफी कुछ बदल चुका है। यहां बहुत साफ सफाई है। यह शहर घूमने के लिए बहुत अच्छा है।"

बीकानेर से यहां घूमने पहुंची एक सैलानी ने बताया, "मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है। यहां मैं किले में घूमने गई। वहां अद्भुत दृश्य हैं। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2024 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story