राष्ट्रीय: पलवल में 'आयुष्मान कार्ड योजना' के लाखों लाभार्थी, मुफ्त इलाज करा रहे लोगों ने पीएम मोदी को सराहा

पलवल में आयुष्मान कार्ड योजना के लाखों लाभार्थी, मुफ्त इलाज करा रहे लोगों ने पीएम मोदी को सराहा
केंद्र सरकार की तरफ से जनकल्याण को ध्यान में रखकर कई तरह योजनाएं चलाई जा रही हैं। 'आयुष्मान भारत योजना' पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। हरियाणा के पलवल में भी इस योजना के लाखों लाभार्थी हैं।

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से जनकल्याण को ध्यान में रखकर कई तरह योजनाएं चलाई जा रही हैं। 'आयुष्मान भारत योजना' पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। हरियाणा के पलवल में भी इस योजना के लाखों लाभार्थी हैं।

'आयुष्मान भारत योजना' केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवारों को पांच लाख रुपये तक का नकद रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।

जिला सिविल सर्जन जय भगवान ने आईएएनएस को बताया, "हरियाणा के पलवल जिले में 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत 7 लाख 7 हजार 105 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने हैं, इसमें से 5 लाख 19 हजार 829 कार्ड बनाए जा चुके हैं।"

उन्होंने बताया, "नागरिक अस्पताल पलवल में 'आयुष्मान भारत योजना' की सूची में शामिल लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों का इलाज सरकारी अस्पताल में निशुल्क किया जा रहा है। प्रतिदिन मरीजों को इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।"

वहीं, इस योजना से लाभान्वित लोगों की माने तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई 'आयुष्मान भारत योजना' एक अच्छी योजना है। इस योजना से गरीबों को आर्थिक बोझ से छुटकारा मिल रहा है। उनको अस्पतालों में निशुल्क उपचार की सुविधा मिल रही है।

योजना के लाभार्थी श्रम‍िक उमेश ने आईएएनएस को बताया कि उनका पैर टूट गया था, जिसका वह आयुष्मान कार्ड की सहायता से मुफ्त इलाज करवा रहा है। पहले कार्ड नहीं था, तो इलाज नहीं हो पाता था, लेकिन अब अस्पतालों में हम इलाज करा सकते हैं, पीएम मोदी बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं।

एक महिला लाभार्थी ने बताया करीब 1-1.5 साल पहले उनका आयुष्मान कार्ड बना, उस समय से वो उसका फायदा उठा रही हैं। इससे हमारे पैसे की बचत हो रही है। इस योजना से बहुत लाभ मिला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2024 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story