अपराध: मध्य प्रदेश ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर से 14 लाख लूटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

मध्य प्रदेश  ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर से 14 लाख लूटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा में 23 दिसंबर को प्रॉपर्टी डीलर से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 14 लाख रुपये की लूट करने वाले पांच आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं।

ग्वालियर, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा में 23 दिसंबर को प्रॉपर्टी डीलर से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 14 लाख रुपये की लूट करने वाले पांच आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं।

ग्वालियर जिले के डबरा में 23 दिसंबर को दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर 14 लाख 50 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

दडबरा के कमल टॉकीज रोड पर प्रॉपर्टी कारोबारी महेश हवलानी के दफ्तर में छोटा भाई मनोहर हवलानी बैठा हुआ था, उसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाश उनके ऑफिस के बाहर पहुंचे। इसमें से चार बदमाश ऑफिस के अंदर चले गए जबकि उनका एक साथी बाहर चौकसी करता रहा। चारों बदमाश ऑफिस में घुसने के बाद बंदूक की नोक पर 14 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बैग में भरकर बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया, जांच के दौरान ऑफिस के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो उसमें पांच बदमाश भागते हुए दिखे थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार दिन बाद सभी आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो उत्तर प्रदेश के झांसी के है। दो आरोपी मध्य प्रदेश के ही दतिया जिले के और एक शिवपुरी का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो कट्टे और 11 कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही उनके पास से लूट के 14 लाख 50 हजार रुपए में से सात लाख 75 हजार रुपये की नकद रकम भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस अब इन आरोपियों से लूट की बची हुई रकम और अन्य वारदातों के सिलसिले में पूछताछ करने में जुट गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2024 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story