राजनीति: दिल्ली चुनाव के बाद 'आप' का क्या बयान आता है, उस पर इंडिया गठबंधन की होगी बात अमोल कोल्हे

दिल्ली चुनाव के बाद आप का क्या बयान आता है, उस पर इंडिया गठबंधन की होगी बात  अमोल कोल्हे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और सांसद अमोल कोल्हे ने आम आदमी पार्टी (आप) के बयान कि 'कांग्रेस पार्टी को इंडिया गठबंधन से बाहर निकाल देना चाहिए' पर प्रतिक्रिया दी।

मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और सांसद अमोल कोल्हे ने आम आदमी पार्टी (आप) के बयान कि 'कांग्रेस पार्टी को इंडिया गठबंधन से बाहर निकाल देना चाहिए' पर प्रतिक्रिया दी।

सांसद अमोल कोल्हे ने शनिवार को पत्रकारों से बात की। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि वे भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद आप का क्या बयान आता है, उस पर मैं बोलना ज्यादा पसंद करूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि अभी दिल्ली विधानसभा का चुनाव सामने है। इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव होने के बाद फिर क्या बयान आता है, उस पर इंडिया गठबंधन की बात होगी।

बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच, अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे, क्योंकि कांग्रेस उनकी पार्टी पर लगातार हमलावर है।

आम आदमी पार्टी के इस बयान को विपक्षी खेमे में एक बड़ी फूट के तौर पर देखा जा रहा है। गुरुवार को इस संबंध में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस को लेकर उनके नेताओं में भारी नाराजगी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह अब इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर करने के लिए दूसरी पार्टियों से भी बातचीत करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2024 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story