राजनीति: डूसू के कार्यकारी परिषद चुनाव में 'एबीवीपी' को बहुमत

डूसू के कार्यकारी परिषद चुनाव में एबीवीपी को बहुमत
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की कार्यकारी परिषद के चुनाव में 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद' (एबीवीपी) को स्पष्ट बहुमत मिला है। भाजपा समर्थित छात्र संगठन ने 11 में से छह सीटों पर जीत दर्ज की है।

नई दिल्ली, मंगलवार (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की कार्यकारी परिषद के चुनाव में 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद' (एबीवीपी) को स्पष्ट बहुमत मिला है। भाजपा समर्थित छात्र संगठन ने 11 में से छह सीटों पर जीत दर्ज की है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की कार्यकारी परिषद का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ जिसमें कुल 11 में से छह पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। कुल 135 प्रतिनिधियों ने इस चुनाव में अपने मतों का प्रयोग किया, जिनमें 103 प्रतिनिधियों ने एबीवीपी समर्थित प्रत्याशियों पर अपनी पहली पसंद की मुहर लगाई।

दिल्ली विश्वविद्यालय और कॉलेज छात्रसंघ में जो अध्यक्ष और केंद्रीय पार्षद होते हैं, वे कार्यकारी पार्षदों को चुनते हैं। इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के केंद्रीय पैनल में उपाध्यक्ष और सचिव पद पर भी एबीवीपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

डूसू की सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने सभी का आभार देते हुए कहा कि एबीवीपी और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के मुद्दों पर हमेशा से काम करता आ रहा है। आज सेंट्रल काउंसिल के सदस्यों ने भी इस चुनाव में एबीवीपी को ही चुना एवं बहुमत दिया है। जैसे ही निर्वाचित सदस्य अपना पदभार ग्रहण करते हैं, हम और सक्रियता से छात्र हित में कार्य करेंगे।

एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि एबीवीपी छात्रों के मुद्दों पर सदैव सक्रिय है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के एबीवीपी पदाधिकारी छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर पहले से ही काम शुरू कर चुके हैं। हॉस्टल, मेट्रो पास, कैंपस में बस की फ्री सेवा इन सब मुद्दों पर हम प्रशासन से सतत संवाद में बने हुए हैं। निश्चित ही एबीवीपी नेतृत्व से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारी परिषद से डूसू को अधिक शक्ति मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Dec 2024 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story