धर्म: महाकुंभ नगर के अस्थायी अस्पताल में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

महाकुंभ नगर के अस्थायी अस्पताल में महिला ने बच्चे को दिया जन्म
उत्तर प्रदेश के 76वें जिले महाकुंभ नगर में बने अस्थाई अस्पताल में रविवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। यह इस अस्पताल में जन्मा पहला बच्चा है।

महाकुंभ नगर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के 76वें जिले महाकुंभ नगर में बने अस्थाई अस्पताल में रविवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। यह इस अस्पताल में जन्मा पहला बच्चा है।

महाकुंभ नगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने डिलीवरी कराने में सफलता प्राप्त की। सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव दुबे के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों की टीम ने मिलकर महिला का प्रसव कराया।

महाकुंभ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि महाकुंभ नगर में बने सेंट्रल हॉस्पिटल में पहले बच्चे का जन्म हुआ है। 20 वर्षीय महिला सोनम को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे का वजन 2.4 किलो है।

सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव के नेतृत्व में डॉक्टर नूपुर और डॉक्टर वर्तिका ने यह सफल ऑपरेशन किया। उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। दोनों को सेंट्रल हॉस्पिटल से एंबुलेंस से स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र के परेड में स्थापित अस्थाई अस्पताल में पहली बार डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। यहां लेबर रूम भी स्थापित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक दुनिया के सबसे बड़े मानवीय समागम 'महाकुंभ 2025' का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर प्रयागराज में तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। सीएम योगी की प्रेरणा से इस बार महाकुंभ को दिव्य-भव्य के साथ स्वस्थ और सुरक्षित महाकुंभ बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है। मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता से मेले तक पहुंचाने के साथ ही उन्हें सकुशल घर वापसी का फूल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Dec 2024 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story