व्यापार: बीते एक दशक में वैश्विक स्तर पर दिखी भारत की ताकत, व्यापार से लेकर इनोवेशन में सुधरी देश की रैंकिंग

बीते एक दशक में वैश्विक स्तर पर दिखी भारत की ताकत, व्यापार से लेकर इनोवेशन में सुधरी देश की रैंकिंग
केंद्र सरकार की अनूकुल नीतियों और व्यापक सुधारों के कारण बीते एक दशक में भारत का तेजी से विकास हुआ है। इसके साथ वैश्विक स्तर पर कई सूचकांकों में भारत की रैंकिंग में बढ़ा उछाल देखने को मिला है।

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की अनूकुल नीतियों और व्यापक सुधारों के कारण बीते एक दशक में भारत का तेजी से विकास हुआ है। इसके साथ वैश्विक स्तर पर कई सूचकांकों में भारत की रैंकिंग में बढ़ा उछाल देखने को मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर जोर दिए जाने के कारण भारत की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 में रैंकिंग में 16 स्थान का सुधार हुआ है और भारत 139 देशों में 38वें स्थान पर पहुंच गया है।

वहीं, केंद्र सरकार द्वारा स्टार्टअप इकोसिस्टम का समर्थन किए जाने के कारण, देश की रैंकिंग ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2024 में सुधरकर 39वीं हो गई है, जो कि 2015 में 81वीं थी।

इसके अलावा भारत का फॉरेक्स रिजर्व 2024 में पहली बार 700 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया था। इस वजह से वैश्विक स्तर पर फॉरेक्स रिजर्व में चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया था।

इसके अतिरिक्त वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2024 में भारत की रैंकिंग सुधरकर 39वीं हो गई है, जो दिखाता है कि सरकार व्यापार अनुकूल नीतियां बनाकर उद्योगों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना रही है। 2014 में भारत इस इंडेक्स में 71 वें स्थान पर था।

बीते एक दशक में (अप्रैल 2014 से सितंबर 2024) के बीच देश में 709.84 अरब डॉलर का एफडीआई इनफ्लो आया है, जो पिछले 24 वर्षों में आए एफडीआई इनफ्लो का 68.69 प्रतिशत है।

पिछले एक दशक में भारत की अर्थव्यवस्था की रैंकिंग में भी बड़ा सुधार हुआ है और मौजूदा समय में भारत की जीडीपी रैंकिंग पांचवी है, जो कि 2014 में 10वीं थी। अनुमान के मुताबिक, आने वाले तीन से चार वर्षों में भारत जर्मनी और जापान को पछाड़कर अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Dec 2024 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story