राजनीति: दिल्ली में भाजपा की जीत सुनिश्चित, मजबूती के साथ बन रही सरकार राम कदम
मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
इंडिया अलायंस के नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवाल पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "जहां तक कांग्रेस की बात है, राहुल गांधी के नेतृत्व में साल 2014,2019 और 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। यही कारण है कि ममता बनर्जी से लेकर उनके अलायंस के कई दल राहुल गांधी के नेतृत्व को नहीं मानते हैं और उन्होंने धीरे-धीरे कांग्रेस से किनारा कर लिया है। दिल्ली में भी यह साफ दिख रहा है, जहां कांग्रेस अलग लड़ रही है।"
उन्होंने कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता नौटंकी कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वो कितने सामान्य आदमी हैं, लेकिन कितना आलीशान शीश महल बनवाया। शराब घोटाले की बात कर लीजिए। यह पूरा देश देख रहा है। भाजपा की विजय सुनिश्चित है और मजबूती के साथ हम वहां सरकार बना रहे हैं।"
केजरीवाल के 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' को लेकर भाजपा नेता ने कहा, "उनको सनातन की याद अब आई है। जब राम मंदिर बन रहा था तो उस समय सनातन की याद क्यों नहीं आई? चुनाव से पहले उनको सनातन की याद आती है। ये हिंदू वोटर्स को बटोरना चाहते हैं, यह सिर्फ एक चुनावी रेवड़ी है।"
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को प्रियंका गांधी से देखने की अपील पर भाजपा नेता ने कहा, "इतिहास के पन्नों के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। वहीं कांग्रेस के नेताओं ने फिल्म नहीं देखी, उसके पहले ही विरोध कर रहे हैं। कंगना रनौत ने किस भाव से प्रियंका गांधी को फिल्म देखने का निमंत्रण दिया है, यह वही बता सकती हैं। इस पर मैं कुछ टिप्पणी नहीं कर सकता।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2025 9:24 PM IST










