राष्ट्रीय: मुंबई कुर्ला में एक होटल में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं
मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में शनिवार रात एक होटल में आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
बीएमसी के अनुसार, कुर्ला पश्चिम में रंगून जायका होटल में आग लगी है। सूचना मिलने पर, पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। होटल की ग्राउंड फ्लोर तक ही आग सीमित है और आस-पास का इलाका खाली है।
रात 9:08 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग के अलावा एम्बुलेंस, चिकित्सा, पुलिस और बिजली आपूर्ति कर्मी भी घटनास्थल पर तैनात हैं। हालांकि, आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि पिछले साल 24 दिसंबर को रात में मुंबई के बांद्रा के पश्चिम इलाके में स्थित फॉर्च्यून एनक्लेव नाम की रेजिडेंशियल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया था। हालांकि, इस घटना में किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई थी।
वहीं, 25 दिसंबर को सुबह मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के खोपोली हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया था। हादसा इतना भीषण था कि अल्कोहल के रिसाव से आग 200 मीटर से ज्यादा दूरी तक फैल गई थी। एहतियात के तौर पर इलाके में यातायात रोक दिया गया था और बिजली आपूर्ति काट दी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि खोपोली शिल्पटा में टैंकर पलट गया। टैंकर में लगी आग से सड़क के किनारे की घास में आग लग गई और फैलने लगी थी।
गौरतलब है कि इससे पहले 16 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी पश्चिम में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में बुजुर्ग दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2025 10:57 PM IST