राजनीति: 'बेहुदी' बातें करते हैं नितेश राणे, मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग करे कार्रवाई वारिस पठान

मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी नेता और महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने हाल ही में एक बयान में ईवीएम का मतलब "एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला" बताया था। इस पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ 20 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, फिर भी महाराष्ट्र सरकार उन्हें गिरफ्तार नहीं करती। यह साफ है कि मुख्यमंत्री और नितेश राणे के बीच कुछ न कुछ संबंध हैं और उनके संरक्षण में यह सब चल रहा है।
वारिस पठान ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "नितेश राणे को ऐसी बेहूदी बातें करने की आदत है। वह पहले भी इस तरह की बकवास करते रहे हैं, मुसलमानों को गालियां देते हैं और उनके खिलाफ गलत बातें करते हैं। यही वही शख्स है जिसे महाराष्ट्र सरकार ने मंत्री बना दिया है, जबकि वह अपनी बातों से समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी कहा था कि मुसलमानों को मस्जिदों में घुसकर चुन-चुन कर मारा जाएगा। हमने उस समय कहा था कि अगर वह सच में आएं तो हम मस्जिद में बैठे हैं और हमें विश्वास था कि अगर वह आएंगे तो दो पैरों पर नहीं, स्ट्रेचर पर ही लौटेंगे।"
एआईएमआईएम नेता ने कहा कि नितेश राणे के खिलाफ 20 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी महाराष्ट्र सरकार उन्हें गिरफ्तार नहीं करती। यह साफ है कि मुख्यमंत्री और नितेश राणे के बीच कुछ न कुछ संबंध हैं और उनके संरक्षण में यह सब चल रहा है। उन पर इलेक्शन कमीशन को कार्रवाई करनी चाहिए। वह ईवीएम की छवि खराब कर रहे हैं। इलेक्शन कमिश्नर को चुप नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "अब वह ईवीएम पर बेहूदी बातें कर रहे हैं और वोटर्स का अपमान कर रहे हैं, जिसे चुनाव आयोग को गंभीरता से लेना चाहिए। हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री इस पर कार्रवाई करें, क्योंकि नितेश राणे महाराष्ट्र का माहौल खराब कर रहे हैं और हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत फैलाना चाहते हैं। हमें यह समझना चाहिए कि हर किसी को शांति और प्यार के साथ रहना चाहिए, न कि किसी भी तरह का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जाए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2025 11:22 PM IST