राजनीति: महाकुंभ पर आजाद के विवादास्पद बयान को अरुण साव ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

महाकुंभ पर आजाद के विवादास्पद बयान को अरुण साव ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद एवं 'आजाद समाज पार्टी' के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ को लेकर दिए विवादित बयान कि "महाकुंभ में वही लोग जाएंगे, जिन्होंने पाप किया है" को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

रायपुर, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद एवं 'आजाद समाज पार्टी' के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ को लेकर दिए विवादित बयान कि "महाकुंभ में वही लोग जाएंगे, जिन्होंने पाप किया है" को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

अरुण साव ने आईएएनएस से कहा, "किसी की आस्था पर इस प्रकार की बातें कहना दुर्भाग्यपूर्ण है, जो ठीक नहीं है। कुंभ हमारा सनातन और पौराणिक आस्था तथा श्रद्धा का विषय रहा है। यदि कोई उसे नहीं मानना चाहे तो न माने, पर उस पर जो आस्थावान लोग हैं। उनके प्रति इस तरह के भाव व्यक्त करना उचित नहीं है।"

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, "धर्मांतरण को लेकर हमारी सरकार गंभीर है। हमारी सरकार बनने के बाद धर्मांतरण को लेकर हमने लगातार कार्रवाइयां की हैं। ठोस और मजबूत कदम उठाए गए हैं। आने वाले समय में इस पर कोई मजबूत और प्रभावशाली कानून बने इस दिशा में हम लोग विचार कर रहे हैं।"

आगामी दिल्ली चुनाव में 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल दलों में हो रहे विवाद पर अरुण साव ने कहा, "जब इंडी अलायंस बना था, तभी हमने कहा था कि यह एक अवसरवादी गठबंधन है। उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ इकट्ठा होने की कोशिश की थी, पर उनमें वैचारिक सभ्यता नहीं है, न ही उनमें कोई तालमेल है। यह अवसरवादी गठबंधन है जो आगे नहीं चलने वाला है। हमने जो उस समय कहा था, वह अब सही हो रहा है। वह कोई गठबंधन नहीं बल्कि अवसरवादी गठजोड़ था।"

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान प्रस्तावित है। राष्ट्रीय राजधानी में 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Jan 2025 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story