अंतरराष्ट्रीय: थाई पुलिस अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर रोक लगाने को लेकर सुरक्षा कड़ी करेगी

बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)। थाई पुलिस मुख्यालय के मुख्य निरीक्षक थाचाई पिटानीलाबूत ने थाईलैंड स्थित चीनी दूतावास को लापता चीनी नागरिक मामले में थाई पुलिस द्वारा हाल में की गई कार्रवाई की जानकारी दी।
थाचाई पिटानीलाबूत ने दोहराया कि थाई पुलिस अंतरराष्ट्रीय अपराधों की रोकथाम व उन पर कार्रवाई को आगे मजबूत करेगी और थाईलैंड आने वाले चीनी नागरिकों की सुरक्षा एवं वैध अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
थाईलैंड स्थित चीनी दूतावास के मंत्री वू जिवु ने चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में थाईलैंड के दृढ़ संकल्प और प्रयासों की सराहना की। दोनों पक्षों ने सहयोग को आगे मजबूत करने और दूरसंचार एवं इंटरनेट धोखाधड़ी व मानव तस्करी आदि सीमा पार अपराधों का संयुक्त रूप से मुकाबला करने पर विचार-विमर्श किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2025 6:20 PM IST