राजनीति: संभल के सतीमठ की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त

संभल के सतीमठ की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त
उत्तर प्रदेश के संभल कोतवाली क्षेत्र के मियां सराय में मंगलवार को एसडीएम ने सतीमठ की जमीन पर हुए कब्जे को हटवाया। कुछ लोगों ने सतीमठ की जमीन पर भराव कर बाउंड्री करा दी थी। इसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी।

संभल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल कोतवाली क्षेत्र के मियां सराय में मंगलवार को एसडीएम ने सतीमठ की जमीन पर हुए कब्जे को हटवाया। कुछ लोगों ने सतीमठ की जमीन पर भराव कर बाउंड्री करा दी थी। इसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी।

एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि सतीमठ की जमीन को लेकर सोमवार को शिकायत की गई थी। मंगलवार को जमीन की नापी कराई गई। इसके बाद जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। 80 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। अतिक्रमण करने वालों पर एंटी भूमाफिया अभियान के तहत वाद दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम मंगलवार को अचानक दलबल के साथ सदर कोतवाली इलाके के नई सराय मोहल्ले में पहुंची। जहां तहसील कर्मियों से सतीमठ की भूमि की पैमाइश कराई। करीब एक घंटे तक पैमाइश का कार्य जारी रहा।

इस दौरान जांच में सामने आया कि सतीमठ की भूमि पर बाउंड्री बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस पर एसडीएम ने नगर पालिका से बुलडोजर को बुलवाया और मौके से अवैध कब्जे को बुलडोजर से ध्वस्त कराया।

गौरतलब हो कि संभल में लगातार धार्मिक स्थलों की जमीनों पर कब्जे मिल रहे हैं। यह कब्जे दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा ही किए गए हैं। धार्मिक स्थलों को लेकर संभल चर्चा में बना हुआ है। 14 दिसंबर 2024 को खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर के कपाट 46 वर्ष बाद पुलिस-प्रशासन ने खुलवाए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Jan 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story