अपराध: यूपी के सहारनपुर में श्मशान की भूमि पर कब्जे को लेकर फायरिंग, दो घायल

यूपी के सहारनपुर में श्मशान की भूमि पर कब्जे को लेकर फायरिंग, दो घायल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद के तलहेड़ी चुंगी स्थित श्मशान की भूमि पर कब्जे को लेकर शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में दो युवक घायल हो गए।

सहारनपुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद के तलहेड़ी चुंगी स्थित श्मशान की भूमि पर कब्जे को लेकर शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में दो युवक घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि थाना देवबंद के तलहेड़ी चुंगी के पास खाली पड़ी जमीन पर एक पक्ष द्वारा काम कराया जा रहा है। वहां दूसरे पक्ष ने लड़ाई-झगड़ा किया और फायरिंग की। इस दौरान दो लोगों को गोली लगी। एक व्यक्ति को पेट से छूकर गोली निकली है। जबकि, दूसरे व्यक्ति के हाथ में जख्म है। दोनों की स्थिति सामान्य है। दोनों घायलों का मेडिकल कराया गया है। एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। इसमें जांच कर अभिलेखों को एकत्रित करने के साथ ही सीसीटीवी देखने के बाद तथ्य के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

घायलों को तत्काल नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

श्मशान की जमीन पर कब्जा करने को लेकर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मुजफ्फरनगर रोड पर तलहेड़ी चुंगी पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में न सिर्फ जमकर मारपीट हो गई, बल्कि फायरिंग भी हुई।

एक पक्ष की ओर से चलाई गई गोली में दो लोग घायल हो गए हैं। उपद्रवियों ने वहां खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jan 2025 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story