व्यापार: चीन में अत्यंत गहरा तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ा

बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। चीन में सबसे बड़े अत्यंत गहरे तेल एवं गैस उत्पादन क्षेत्र तारिम तेल क्षेत्र में वर्ष 2024 में 6,000 मीटर से नीचे तेल एवं गैस का उत्पादन दो करोड़ चार लाख 70 हजार टन तक पहुंचा, जो एक नया रिकॉर्ड है।
बताया जाता है कि तारिम तेल क्षेत्र चीन में सबसे बड़ा तेल और गैस बेसिन है, जहां अत्यंत गहरे तेल एवं गैस संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं। नव विकसित प्रमुख गहरे-जमीनी प्राकृतिक गैस उत्पादन क्षेत्र होने के नाते तारिम तेल क्षेत्र के पोचीतापेई गैस क्षेत्र में प्राकृतिक गैस का सालाना उत्पादन लगातार पांच साल से तेजी से बढ़ रहा है।
अब तारिम तेल क्षेत्र में पांच गहरे और अति गहरे प्राकृतिक गैस उत्पादक क्षेत्रों का निर्माण किया गया है, जहां दैनिक प्राकृतिक गैस उत्पादन नौ करोड़ क्यूबिक मीटर से अधिक है। इन प्राकृतिक गैस का अधिकांश भाग जमीन के नीचे सात या आठ हजार मीटर गहरे स्तर से निकाला जाता है।
वर्ष 2024 में तारिम तेल क्षेत्र में 8,000 मीटर या उससे अधिक गहराई वाले 50 से अधिक कुओं की खुदाई की गई। चीन का पहला 10 हजार मीटर की गहराई का खोज कुआं दुनिया का दूसरा सबसे गहरा और एशिया का सबसे गहरा कुआं बन गया है। इससे जाहिर है कि चीन ने गहरे तेल एवं गैस खनन में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2025 6:18 PM IST