अपराध: नोएडा दिल्ली पुलिस का अधिकारी बन डूब क्षेत्र की जमीन बेचने वाला गिरफ्तार

नोएडा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी गैंग बनाकर और खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताता था। इसके बाद लोगों को झांसे में लेकर फर्जी कागजात के आधार पर डूब क्षेत्र की जमीन बेचने का काम करता था।
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी 1986 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। उसे 2004 में फर्जीवाड़े के आरोप में दिल्ली पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोमवार को थाना फेस-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित शंभूनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस जांच में पता चला है कि वह 1 अगस्त 1986 को दिल्ली पुलिस में बतौर आरक्षी के पद पर भर्ती हुआ था। लेकिन, शिकायत होने और जांच के बाद समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज फर्जी पाए गए। जिसके आधार पर उसके खिलाफ दिल्ली वेस्ट स्थित मुखर्जी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने आरोपी को 2004 में सेवा से बर्खास्त कर दिया था। शंभूनाथ मिश्रा शुरू से ही शातिर दिमाग और अपराधी प्रवत्ति का रहा है। आरोपी अपने आप को रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताता था। इसके बाद नोएडा और एनसीआर के डूब क्षेत्र के अलावा नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करके लोगों को बेच देता था।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी खुद को जमीन का मालिक नहीं बताता था, इसकी जगह अपने गैंग में शामिल लोगों को आगे करता था। इसके बाद फर्जी कागजात के सहारे लोगों से ठगी को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके गैंग का जाल कहां तक फैला है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jan 2025 5:49 PM IST