राष्ट्रीय: महाकुंभ के रंग में भंग डालने की कुछ लोग कर रहे कोशिश मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।
भाजपा नेता ने कहा कि "शॉर्ट सेलर की टेरर कलर साजिश" जगजाहिर है। इन कंपनियों द्वारा किए गए फेक और फैब्रिकेटेड आरोपों के चलते कई निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इन कंपनियों के पीछे के फ्रॉड का सच अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है, और उनके प्रॉक्सी रंगों से जुड़ी सच्चाई भी उजागर हो रही है। पूरी दुनिया अब यह समझ चुकी है कि ये कंपनियां किस प्रकार की जालसाजी और धोखाधड़ी में शामिल थीं।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन पर भी राजनीति गरमा गई है। महाकुंभ को संसार का सबसे बड़ा सनातन समागम बताया जा रहा है, जो न केवल धार्मिक बल्कि मानवता के स्तर पर भी महत्वपूर्ण है। इस समागम में लाखों लोग एकत्रित होते हैं और यह सफलता की दिशा में एक कदम है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि कुछ लोग इस आयोजन में रंग में भंग डालने की कोशिश कर रहे हैं। उनका प्रयास लोगों में भ्रम फैलाने का है, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है।
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं कि वह उनके खिलाफ हमले करवा रही है। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "झाड़ू का झाड़ और झूठ का पहाड़। केजरीवाल की 'झांसा यात्रा' अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।"
नकवी ने कहा कि केजरीवाल अब यह समझ चुके हैं कि बिना जन समर्थन के कोई भी राजनीतिक प्रयास सफल नहीं हो सकता।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jan 2025 6:08 PM IST