अंतरराष्ट्रीय: चीन ने शिक्षा शक्ति निर्माण की रूपरेखा जारी की

बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)। हाल ही में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद ने शिक्षा शक्ति निर्माण कार्यक्रम की रूपरेखा (वर्ष 2024-2035) जारी की। इसमें वर्ष 2035 तक शिक्षा शक्ति निर्माण पूरा करने का लक्ष्य प्रस्तुत किया गया और शिक्षा शक्ति निर्माण में तेजी लाने का इंतजाम किया गया।
इस रूपरेखा में कहा गया कि शिक्षा के प्राथमिक विकास पर कायम रहकर चीनी विशेषता वाले शिक्षा विकास के रास्ते पर अडिग रहना और चीनी आधुनिकीकरण निर्माण की पूरी सेवा करनी चाहिए। चीनी वास्तविक स्थिति के मुताबिक उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा व्यवस्था निर्माण को गति देकर शक्तिशाली और आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण और चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान के लिए मजबूत समर्थन दिया जाना चाहिए।
इस रूपरेखा में कहा गया कि शिक्षा कार्य पर पार्टी के पूरे नेतृत्व पर कायम रहकर न्याय बढ़ाने, गुणवत्ता उन्नत करने, रणनीतिक मार्गदर्शन मजबूत बनाने और विकास का समर्थन करने पर फोकस रखना चाहिए।
इस रूपरेखा में वर्ष 2027 तक और वर्ष 2035 तक मुख्य लक्ष्य निर्धारित किए गए। इसमें शिक्षा के वैदेशिक खुलेपन की नीतियां संपूर्ण बनाकर वैश्विक प्रभाव संपन्न महत्वपूर्ण शिक्षा केंद्र के निर्माण का उल्लेख भी किया गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jan 2025 6:23 PM IST