राजनीति: ओडिशा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव, महंगाई के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

भुवनेश्वर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के आवास का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने सीएम माझी पर केंद्र सरकार के इशारों पर चलने का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेता जयदेव जेना ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आज मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के आवास का घेराव किया गया। इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने भी हिस्सा लिया। सात महीने से राज्य में भाजपा की सरकार चल रही है और आम आदमी इस सरकार से त्रस्त हो गया है। पिछले 24 सालों में नवीन पटनायक की सरकार ने तो राज्य का बुरा हाल किया था और अब भाजपा के शासन में प्रदेश में महंगाई बढ़ी है और बेरोजगारी में भी इजाफा हुआ है।"
उन्होंने कहा, "इस सरकार से किसान परेशान हैं और उनके धान की बिक्री भी नहीं हो रही है। कांग्रेस इस मुद्दे को आगे भी उठाएगी।"
जयदेव जेना ने ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष के नाम के ऐलान पर कहा, "जल्द ही पीसीसी अध्यक्ष की नियुक्ति होगी और हम भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के कुशासन का मुकाबला करने के लिए आवाज को उठाएंगे। साथ ही गांव से लेकर शहर तक एक कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।"
कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रदर्शन का वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, "ओडिशा की भाजपा सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है, उन्हें ठगने का काम किया है। भाजपा सरकार की इस नाकामी और उनके कठपुतली मुख्यमंत्री के खिलाफ यूथ कांग्रेस के साथियों ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में सीएम आवास का घेराव किया। जनता के हक के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jan 2025 10:04 PM IST