अंतरराष्ट्रीय: चीनी उपराष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति के पदग्रहण समारोह में भाग लिया

बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत और उपराष्ट्रपति हानचिंग ने निमंत्रण पर वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदग्रहण समारोह में भाग लिया।
अमेरिका में ठहरने के दौरान हानचंग ने निर्वाचित उपराष्ट्रपति वैंस के साथ वार्ता की और अलग-अलग तौर पर अमेरिकी उद्योग व वाणिज्य जगत के प्रतिनिधियों और टेस्ला कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क, ब्रूकिंग्स संस्थान के अध्यक्ष जॉन एल थॉर्नटन से भेंट की।
वैंस से मुलाकात के समय हानचंग ने कहा कि चीन अमेरिका के साथ राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति के रणनीतिक मार्गदर्शन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच संपन्न अहम समानताएं लागू कर द्विपक्षीय संबंधों का स्थिर, स्वस्थ व सतत विकास बढ़ाने को तैयार है।
हानचंग ने कहा कि व्यापार और आर्थिक संबंध दोनों पक्षों की समान चिंता वाला महत्वपूर्ण मुद्दा है। मतभेदों के बावजूद दोनों देशों के समान हितों और सहयोग की विशाल संभावनाएं हैं। इस संदर्भ में दोनों पक्ष वार्तालाप व विचार-विमर्श को मजबूत कर सकते हैं।
वैंस ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फोन कर द्विपक्षीय संबंधों के अहम मुद्दों पर चर्चा की। आर्थिक व व्यापारिक संबंध दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण हैं। अमेरिका चीन के साथ दीर्घकालिक संबंधों का विकास करने और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता व सहयोग बढ़ाने को तैयार है ताकि एक साथ विश्व शांति व स्थिरता बढ़ाई जाए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jan 2025 6:46 PM IST