रक्षा: जम्मू कश्मीर गणतंत्र दिवस से पहले डोडा में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

डोडा, 21 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा में गणतंत्र दिवस से पहले स्थानीय पुलिस जगह-जगह चेकिंग और फिंगरप्रिंटिंग की कर रही है। उसने सर्च ऑपरेशन भी चलाया। साथ ही पुलिस ने शहर में 60 स्थानों पर नाका लगाकर लोगों का वेरिफिकेशन भी किया।
डोडा के एसएचओ परवेज खानडेय ने आईएएनएस से कहा, "हमारे गणतंत्र दिवस की तारीख 26 जनवरी नजदीक आ रही है। इस मौके पर एसपी डोडा संदीप कुमार मेहता के दिशा-निर्देश पर, पूरे जिले में विशेष नाके लगाए जा रहे हैं। चेकिंग और फिंगरप्रिंटिंग की जा रही है और सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। लोगों का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है, ताकि किसी भी एंटी-नेशनल या एंटी-सोशल तत्व पर नजर रखी जा सके और गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्वक मनाया जा सके।"
उन्होंने कहा, "अगर हम शहर की बात करें तो, लगभग 60 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। जिले भर में कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही, मस्जिदों के पास भी सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। सभी प्रमुख मार्गों पर, जहां से आने-जाने वाले रास्ते हैं, वहां पर सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर कड़ी चेकिंग की जा रही है। हम पूरी तरह से तैयार हैं और हमारी योजना के तहत सब कुछ अच्छी तरह से सुनिश्चित किया गया है ताकि गणतंत्र दिवस का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। हमारी कोशिश है कि गणतंत्र दिवस से पहले किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो। सब शांतिपूर्ण रहे।"
एसएचओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "यदि आपको किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, चाहे वह ड्रग्स से संबंधित हो या कोई एंटी-नेशनल या एंटी-सोशल तत्व आसपास हो, तो कृपया तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी और आपको पुरस्कार भी दिया जाएगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jan 2025 11:05 PM IST