अंतरराष्ट्रीय: चीन ने व्यापक ग्रामीण पुनरुत्थान योजना जारी की

बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद ने हाल में वर्ष 2024 से 2027 तक व्यापक ग्रामीण पुनरुत्थान योजना जारी की और विभिन्न क्षेत्रों व विभागों से संजीदगी से इसका कार्यान्वयन करने की मांग की।
योजना में कहा गया है कि ग्रामीण पुनरुत्थान की रणनीति का कार्यान्वयन शी चिनफिंग से केंद्रित पार्टी की केंद्रित समिति द्वारा किया गया महत्वपूर्ण निर्णय है। यह नए युग और नई यात्रा में कृषि, ग्रामीण क्षेत्र और किसान से जुड़े कार्य करने का निर्देश है। कारगर रूप से व्यापक ग्रामीण पुनरुत्थान बढ़ाने के लिए यह योजना बनाई गई।
मुख्य लक्ष्य वर्ष 2027 तक व्यापक ग्रामीण पुनरुत्थान में सार्थक प्रगति हासिल करना और कृषि व ग्रामीण आधुनिकीकरण को नए स्तर पर पहुंचाना है। राष्ट्रीय अनाज सुरक्षा का आधार और मजबूत होगा, व्यापक कृषि उत्पादन क्षमता उन्नत होगी, ग्रामीण व्यवसाय और समृद्ध होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण में बड़ा सुधार होगा और बुनियादी संस्थापन बेहतर बनेगा।
इसके साथ उत्कृष्ट चीनी पारंपरिक संस्कृति का ग्रामीण क्षेत्रों में विकास बढ़ेगा, ग्रामीण शासन और कारगर होगा और किसानों की आय में लगातार बढ़ोतरी होगी। वर्ष 2035 तक व्यापक ग्रामीण पुनरुत्थान में निर्णायक प्रगति मिलेगी। बुनियादी तौर पर ग्रामीण आधुनिकीकरण की प्राप्ति होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक जीवन की स्थिति से सुसज्जित होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2025 6:19 PM IST