अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग वसंत त्योहार से पहले उत्तर पूर्वी चीन के बाढ़ ग्रस्त लोगों से मिले

बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 जनवरी को शीत लहर के बीच उत्तर पूर्वी चीन के ल्याओनिंग प्रांत के हुलुताओ शहर के चुच्याको नामक गांव जाकर पिछले साल बाढ़ ग्रस्त लोगों को देखा और उनका अभिवादन किया।
ध्यान रहे चीन का सबसे बड़ा त्योहार वसंत त्योहार इस साल के 29 जनवरी को होगा।
शी ने बाढ़ आपदा के बाद पुनर्निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों के नए मकानों में जाकर मकानों की गुणवत्ता और रोजमर्रा के जीवन की गारंटी स्थिति की जानकारी ली।
पिछले अगस्त में मूसलाधार वर्षा से हुलुताओ शहर को बड़ा नुकसान पहुंचा। चुच्याको सबसे गंभीर रूप से प्रभावित गांवों में से एक है। गांव की 1100 मु (1मु 0.0667 हेक्टेयर के बराबर है) खेती योग्य भूमि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और 51 किसानों के मकान नष्ट हुए।
पुनर्निमाण परियोजना 9 सितंबर 2024 को शुरू हुई और 20 अक्टूबर को पूरी हो गई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2025 6:23 PM IST