राजनीति: संभल में मिला जिले का सबसे बड़ा कुआं, एएसआई ने किया निरीक्षण, कई महत्वपूर्ण जानकारी आई सामने

संभल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बड़ा कुआं मिला है। इसे देखने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम भी पहुंची। यह कुआं सराय तरीन में स्थित है और संभल जिले में अब तक पाया गया सबसे बड़ा कुआं माना जा रहा है।
संभल के जिला अधिकारी (डीएम) राजेंद्र पैंसिया ने गुरुवार को इस कुएं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कुआं जनपद के सबसे बड़े कुएं में से एक है। उनका कहना था कि यह कुआं वाकई देखने लायक है। इसके आसपास मोहल्ला दरबार लगता था, जब स्थानीय निवासियों से पूछा गया तो पता चला कि यहां कभी टोंक राजा का दरबार लगता था। दरबार का महल और कुआं एक-दूसरे के पास स्थित है।
कुएं को कुछ लोगों द्वारा अपनी निजी संपत्ति बताने को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह सारी चीजें बहुत पुरानी हो चुकी हैं। कई चीजें ऐतिहासिक महत्व की हैं, चाहे वह किसी के नाम पर हों या न हों। महत्वपूर्ण यह है कि यह स्थल पुरातात्विक और ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि भले ही इन संपत्तियों का स्वामित्व किसी व्यक्ति के पास हो, लेकिन उनका ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व ज्यादा महत्वपूर्ण है।
बता दें कि बुधवार को संभल में हरिहर मंदिर के पास एक और प्राचीन कूप की खुदाई का काम प्रशासन ने शुरू कराया था। इस कूप को कुछ साल पहले मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया था। संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया था कि कूप के आसपास के लोगों ने जानकारी दी है कि यहां कूप को अवैध रूप से छिपा दिया गया था। इस कूप के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
आस पास के बुजुर्गों ने भी बताया था कि यह कूप सैकड़ों वर्ष पुराना है। स्थानीय निवासी संजय पोली की मानें तो यह कूप प्राचीन कूपों में से एक है, यह जो 19 कूप बताए जा रहे हैं, उनमें से एक है। यह हरिहर मंदिर के निकट है। इसी कारण यह बहुत ही पूजनीय स्थल में शामिल रहा है। उनके अनुसार पहले महिलाएं मां बनने या शादी के बाद नई बहू के पूजन के लिए यहां आती थीं। लोगों ने याचिका डालकर निवेदन किया था। उसके बाद कूप को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। उम्मीद है कि कूप लोगों को मिलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2025 6:40 PM IST