राजनीति: देश के लिए घुसपैठ है खतरनाक सुकांत मजूमदार

देश के लिए घुसपैठ है खतरनाक  सुकांत मजूमदार
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा अवैध घुसपैठियों को लेकर दिए बयान पर सियासत थमती नजर नहीं आ रही है। इस मुद्दे को लेकर अब भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रमुख सुकांत मजूमदार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने घुसपैठ को देश के लिए खतरा बताया है।

दक्षिण दिनाजपुर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा अवैध घुसपैठियों को लेकर दिए बयान पर सियासत थमती नजर नहीं आ रही है। इस मुद्दे को लेकर अब भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रमुख सुकांत मजूमदार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने घुसपैठ को देश के लिए खतरा बताया है।

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने बयान में जिस बारे में बात कही है, उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। मगर मैं इस बात से सहमत हूं कि घुसपैठ की घटनाएं वास्तव में राष्ट्र के लिए खतरनाक है।"

उन्होंने ओवैसी के बयान पर कहा, "सभ्य समाज में यह नहीं चल सकता है कि किसी भी धर्म का व्यक्ति चार पत्नियां रखे। देश एक है और संविधान से चलता है। मैं मानता हूं कि कानून सबके लिए एक समान होना चाहिए। जिन लोगों ने संविधान को बनाया था, उन्होंने भी यह बात कही थी कि देश में यूसीसी होना चाहिए। देश में सभी लोगों के लिए एक नीति होनी चाहिए।"

सुकांत मजूमदार ने यूपी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा, "यूपी में सही सरकार चल रही है, वहां पर जो भी गुंडई, लव जिहाद और दंगा करेगा। उसके खिलाफ बुलडोजर वाली कार्रवाई होगी।"

उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, "अगर नेताजी जीवित होते तो उन्हें देश का पहला प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता। पूरा देश उन्हें प्यार करता था और मुझे लगता है कि उनके विचार आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं।"

सुकांत मजूमदार ने आरजी कर रेप-मर्डर मामले को लेकर पश्चिम बंगाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस मामले में सरकार बहुत ही जल्दबाजी कर रही है। वह चाहते हैं कि आरजी कर केस के दोषी संजय को जल्द ही फांसी पर लटका कर उसका मुंह बंद कर दिया जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jan 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story