राजनीति: मनु भाकर ने ननिहाल पहुंचे मंत्री राजेश नागर, कहा- निशानेबाज के रिश्तेदारों की दुर्घटना की जांच होगी

मनु भाकर ने ननिहाल पहुंचे मंत्री राजेश नागर, कहा- निशानेबाज के रिश्तेदारों की दुर्घटना की जांच होगी
ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने इस मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

चरखी दादरी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने इस मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मंत्री राजेश नागर ने बीते दिनों मनु भाकर की नानी और मामा की मौत के मामले में परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मनु की मां से बातचीत करते हुए पुलिस को ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा और मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।

मंत्री राजेश नागर ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा सरकार की नई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य में राशन वितरण की प्रक्रिया को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जाएगा। इसके साथ ही ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधारित राशन वितरण प्रणाली भी शुरू की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को राशन केवल ओटीपी प्राप्त होने के बाद ही मिलेगा। इस कदम से राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का उद्देश्य है।

इसके अलावा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्डधारकों की जांच की जाएगी और इसके लिए जांच कमेटियों का गठन किया जाएगा। कमेटियों द्वारा की जाने वाली जांच के आधार पर सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी। मंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया से सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बीपीएल कार्ड केवल योग्य परिवारों को ही मिलें और राशन का वितरण सही लोगों तक पहुंचे।

मंत्री राजेश नागर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और कांग्रेस भी चुनाव में पूरी तरह से नकारा साबित होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Jan 2025 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story