राजनीति: तृणमूल कांग्रेस दिल्ली चुनाव में 'आप' पार्टी का पूरे दिल से समर्थन करती है, हम भाजपा मुक्त भारत चाहते हैं टीएमसी प्रवक्ता

कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने मंगलवार को आईएएनएस से बात की और दिल्ली चुनाव से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए। दिल्ली में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं ने जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और सपा नेता अखिलेश यादव दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इस सवाल के जवाब में टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) का पूरे दिल से समर्थन करती है। हम भाजपा मुक्त भारत चाहते हैं। 2014 में सत्ता में आने के बाद भाजपा ने इस देश के लोगों से केवल झूठे और फर्जी वादे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झूठ से भरी सरकार है।
असम के क्षेत्रीय दल एआईयूडीएफ के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल भी 'आप' पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। इस पर टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है। कोई भी किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन कर सकता है। इसका टीएमसी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संसद के अंदर सभी विपक्षी राजनीतिक दलों की आवाज दबा रही है।
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर दिल्ली गए हैं। इस पर रिजू दत्ता ने कहा कि भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को स्टार प्रचारक बनाया। भाजपा के इस निर्णय पर मुझे हैरानी हो रही है। वैसे भी यह उनकी पार्टी का निर्णय है।
स्वामी प्रदीप्तानंद महाराज उर्फ कार्तिक महाराज को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई। इस पर उन्होंने कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि पद्म पुरस्कार भाजपा की चुनावी रेवड़ी नहीं हो सकते।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jan 2025 9:49 PM IST