राजनीति: कांग्रेस में फिलहाल गंभीर फूट दिखाई दे रही मदन राठौड़

कांग्रेस में फिलहाल गंभीर फूट दिखाई दे रही  मदन राठौड़
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार को कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में फिलहाल गंभीर फूट देखने को मिल रही है।

जयपुर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार को कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में फिलहाल गंभीर फूट देखने को मिल रही है।

जयपुर में आईएएनएस से बात करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस आज निराशा की स्थिति में है। कभी आम आदमी पार्टी (आप) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन अब उसी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ना पड़ रहा है। यह कांग्रेस की असल स्थिति को उजागर करता है।

शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के जेल जाने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब सिसोदिया को शराब घोटाले में जेल जाना पड़ा था, तब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे का बचाव किया था। अब कांग्रेस की दोहरी मानसिकता सामने आ चुकी है।

राजस्थान विधानसभा सत्र को लेकर राठौड़ ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष को सदन में अपनी भूमिका सकारात्मक तरीके से निभानी चाहिए। सदन में हुड़दंग या दबंगई करना गलत है। सदन गरिमापूर्ण और नीतिगत विरोध करने के लिए है। विपक्ष को तथ्यों के आधार पर अपना विरोध करना चाहिए, न कि गलत तरीके से सुर्खियां बटोरने की कोशिश करनी चाहिए।

वहीं, महाकुंभ भगदड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सभी से अपील है कि अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें।

बता दें कि बुधवार की सुबह मौनी अमावस्या अमृत स्नान के दौरान महाकुंभ मेला में भगदड़ मचने के कारण 30 लोगों की मौत हो गई। डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई है। 25 लोगों की पहचान हो चुकी है और बाकी पांच की पहचान की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2025 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story